Environment Questions in Hindi for Competitive Exam
Environment questions in Hindi Papers are available here to download. The candidates who applied for competitive exam, paryavaran question answer in Hindi pdf are important for them. Aspirants can get environment questions in Hindi Model Papers from our website.
Applicants can download paryavaran question with answers in our website for free. We have provided paryavaran question Solved Papers to give proper guidance for the aspirants who are preparing for paryavaran question answer in Hindi pdf.
These paryavaran question answer in Hindi pdf Practice Question Papers are helpful for the candidates during exam preparation.
Environment Questions and Answers in Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र (ईकोसिस्टम)’ शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है?
A. एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (ऑर्गनिज्म्स) का एक समुदाय
B. पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (लिविंग ऑर्गनिज्म्स) द्वारा आवासित है
C. जीवों (ऑर्गनिज़्म्स) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
D. किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नैशनल पार्क इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लवमान (फ्लोटिंग) वनस्पति से युक्त अनूप (स्वैंप) होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है?
A. भीतरकणिका नैशनल पार्क
B. केइबुल लाम्जाओ नैशनल पार्क
C. केवलादेव घाना नैशनल पार्क
D. सुल्तानपुर नैशनल पार्क
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थों के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग-बाह्य करने (फेजिंग आउट) के मुद्दे हैं?
A. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
B. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल
C. क््यो्टो प्रोटोकॉल
D. नगोया प्रोटोकॉल
4. आम तौर पर समाचारों में आने वाला रियो+20 सम्मेलन क्या है?
A. यह धारणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलप्मेन्ट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है
B. यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिस्ट्रीयल) बैठक है
C. यह जलवायु परिवर्तन पर अन्तर-सरकारी पैनल (इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेंट चैंज) का सम्मेलन है
D. यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों का सम्मेलन है
5. जेनेटिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का गठन निम्नलिखित में से किसके अधीन किया गया है?
A. खाद्य सुरक्षा एवं मानव अधिनियम, 2006
B. माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण) अधिनियम जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन ऐंड प्रोटेक्शन) ऐक्ट, 1999
C. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
D. वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972
Science GK in Hindi Objective Quiz
6. समाचारों में प्रायः आने वाला ‘ बेसल III’ समझौता या सरल शब्दों में बेसल गा
A. जैव विविधता के संरक्षण और धारणीय (सस्टेनेबल) उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्यनीतियाँ विकसित करने का प्रयास करता है
B. बैंकिंग क्षेत्रों के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबन्धन को उन्नत करने का प्रयास करता है
C. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का प्रयास करता है किन्तु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है
D. विकसित देशों से निर्धन देशों की प्रौद्योगिकी के अन्तरण का प्रयास करता है ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लुओरोकार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें
7. “ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल क्या है
A. यह सरकार एवं व्यवसाय के नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्र्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
B. यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र अनुकूली प्रौद्योगिकीयों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
C. यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैंस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतः सरकारी समझौता है।
D. यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।
8. कभी-कभी समाचारों में “नेट मीटरिंग” निम्नलिखित में से किसको प्रोत्साहित करने के संदर्भ में देखा जाता है?
A. परिवारों / उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग
B. घरों के रसोईघरों में पाइप्ड नेचुरल गैसों का उपयोग
C. मोटरगाडियों में CNG किट लगवाना
D. शहरी घरों में पानी के मीटर लगवाना
9. कभी-कभी समाचारों में आने वाली “गाडगिल समिति रिपोर्ट’ और ‘कस्तरीरंगन समिति रिपोर्ट” संबंधित हैं
A. सांविधानिक सुधारों से
B. गंगा कार्य-योजना
C. नदियों को जोड़ने से
D. पश्चिमी घाटों क॑ संरक्षण से
10. पारिस्थितिक दृष्टिकोण से, पूर्वी घाटों और पश्चिमी घाटों के बीच एक अच्छा संपर्क होने के रूप में निम्नलिखित में से किसका महत्व अधि शक है?
A. सत्यामंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र (सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व)
B. नलल््लागमला वन
C. नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
D. शेषाचलम जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्र (शेषाचलम बायोस्फीयर रिजव)
11. जेव ऑक्सीजन मांग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है?
A. रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए
B. वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
C. जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए
D. उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए
12. अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है। इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है?
A. विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरो कार्बनों का अंतर्वाह
B. विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
C. ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति; तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरो-कार्बनों का अंतर्वाह
D. वैश्विक तापन से श्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि
13. हिमालय पर्वत प्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस संवृति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे उपर्युक्त है?
A. यहाँ अधिक वर्षा होती है जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती हे
B. यह विभिन्न जीव-भोगोलिक क्षेत्रों का संगम है
C. इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियाँ प्रवेश नहीं कराई गई हैं
D. यहाँ मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है
14. 2004 की सुनामी ने लोगों को यह महसूस करा दिया कि गरान (मैंग्रोव) तटीय आपदाओं के विरूद्ध विश्वसनीय सुरक्षा बाड़े का कार्य कर सकते हैं। गरान सुरक्षा बाड़े के रूप में किस प्रकार कार्य करते हैं?
A. गरान अनूप होने से समुद्र और मानव बस्तियों के बीच एक ऐसा बड़ा क्षेत्र खड़ा हो जाता है जहां लोग न तो रहते हैं न जाते हैं
B. गरान भोजन और औषधि दोनों प्रदान करते हैं जिनकी प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों को जरूरत पड़ती है
C. गरान के वृक्ष घने वितान के लंबे वृक्ष होते हैं जो चक्रवात और सुनामी के समय उत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं
D. गरान के वृक्ष अपनी सघन जड़ों के कारण तूफान और ज्वारभाटे से नहीं उखड़ते
15. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान पद्धति नहीं है?
A. जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व)
B. वानस्पतिक उद्यान
C. राष्ट्रीय पार्क
D. वन्यप्राणी अभयारण्य
16. बलुई और लवणीय क्षेत्र एक भारतीय पशु जाति का प्राकृतिक आवास है। उस क्षेत्र में उस पशु के कोई परभक्षी नहीं है किंतु आवास ध्वंस होने के कारण उसका अस्तित्व खतरे में है। यह पशु निम्नलिखित में कौन-सा हों सकता है?
A. भारतीय वन्य भैंस
B. भारतीय वन्य गधा
C. भारतीय वन्य शूकर
D. भारतीय गजेल (कुरंग)
17. “कार्बन क्रेडिट”” के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
A. कार्बन क्रेडिट प्रणाली क््योसटो प्रोटोकोल के संयोजन में सम्पुष्ट की गई थी
B. कार्बन क्रेडिट उन देशों या समूहों को प्रदत्त कौ जाती है जो ग्रीन-हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाकर उसे उत्सर्जन अभ्यंश के नीचे ला चुके होते हैं
C. कार्बन क्रेडिट का लक्ष्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाना हे
D. कार्बन क्रेडिट का क्रय-विक्रय संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा समय-समय पर नियत मूल्यों के आधार पर किया जाता है
18. दो महत्वपूर्ण नदियां-जिनमें से एक का स्रोत झारखंड में है (और जो उड़ीसा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका स्रोत उड़ीसा में है-समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती है जो बंगाल को खाड़ी से कुछ ही दूर है। यह वन्यजीवन तथा जैबविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है। निम्नलिखित में वह स्थल कौन सा है?
A. भितरकनिका
B. चांदीपुर-ऑन-सी
C. गोपालपुर-ऑन-सी
D. सिमलीपाल
19. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती हुई मात्रा से वायुमण्डल का तापमान धीरे-धीरे बढ रहा है, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड
A. वायु में उपस्थित जलवाष्प को अवशोषित कर उसकी ऊष्मा को संचित करती है
B. सौर विकिरण क॑ पराबेंगनी अंश कों अवशोषित करती है
C. संपूर्ण और विकिरण को अवशोषित करती है
D. सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है
20. भारत के निम्नलिखित में से किस वर्ग क॑ आरक्षित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को जीवभार एकत्रित करने और उसके उपयोग की अनुमति नहीं है?
A. जेब मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों में
B. राष्ट्रीय उद्यानों में
C. रामसर सम्मेलन में घोषित आर्द्रभूमियों में
D. वन्यजीव अभयारण्यों में
21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राणी समूह संकटापन्न जातियों के संवर्ग के अन्तर्गत आता है?
A. महान् भारतीय सारंग, कस्तूरी मृग, लाल पांडा और एशियाई वन्य गधा
B. कश्मीरी महामृग, चीतल, नील गाय और महान भारतीय सारंग
C. हिम तेंदुआ, अनूप मृग, रीसस बन्दर और सारस (क्रेन)
D. सिंहपुच्छी मेकाक, नील गाय, हनुमान लंगूर और चीतल