Typical Questions on Samanya Hindi
Interested users can download the Typical Questions on Samanya Hindi from the links enclosed below. Download the Last 5 Years Typical Questions on General Hindi Solved along with the Answers of each question.
This Typical Questions on Samanya Hindi may vary from the Actual paper. Use the Typical Questions on Samanya Hindi as a reference for the exam preparation. Check the Typical Questions on General Hindi from this page.
At the bottom of this page, you will find ‘Click here links’ for downloading the Typical Questions on Samanya Hindi. Click on the required link & download your related Typical Questions on Samanya Hindi to make as a reference for your scheduled preparation.
Samanya Hindi Typical Questions Paper
1. अहंकार, भारत, नगर, पर्वत इन शब्दों में से व्यक्तिवाचक संज्ञा है क्
A. अहंकार
B. भारत
C. नगर
D. पर्वत
2. साधू चला गया इस वाक्य का बहुवचन रूप है
A. साधुएँ चले गये
B. साधू चला गया
C. साधु चले गये
D. साधू चले गये
3. अपना सा मुँह लेकर रहना इस मुहावरे का अर्थ है
A. बुरा लगना
B. थक जाना
C. लज्जित होना
D. गुस्से से देखना
4. इनमें से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
A. जहाज
B. भीख
C. भीड़
D. किताब
5. अच्छा : अच्छे : : योद्धा :
A. योद्धाएँ
B. योद्धे
C. योद्धा
D. युद्ध
6. इनमें से सही विकल्प चुनिए ।
A. अतिथी
B. अतिथि
C. अतीथि
D. अतीथी
7. इनमें से कौनसा शब्द स्त्रीलिन् में प्रयुक्त होता है ?
A. पक्षी
B. हाथी
C. मक््खीए
D. शिशु
8. दुःख यह ________ वाचक संज्ञा है ।
A. भाववाचक
B. व्यक्तिवाचक
C. जातिवाचक
D. जाति तथा व्यक्तिवाचक दोनों
9. मेरा स्कूल यह है इस वाक्य में यह एक ________ सर्वनामहै।
A. पुरुषवाचक
B. निजवाचक
C. निश्चयवाचक
D. संबंधवाचक
10. ‘पाव भर चीनी यहाँ पाव भर ________ विशेषण है ।
A. संख्यावाचक
B. गुणवाचक
C. संकेताचक
D. परिमाणवाचक
11. जिसके द्वारा किसी प्राणी या पदार्थ का पुरुषत्व या स्त्रीत्व ज्ञात होवे, उसे ______ कहते हैं ।
A. लिड़ज्ञान
B. जाति
C. वचन
D. कारक
12. वाक्य ॥ : अच्छे दिन आयेंगे ।
वाक्य ॥ : हम कब अच्छे होंगे ।
उपरोक्त दोनों वाक््यों में अच्छा शब्द किस वाक्य में क्रियाविशेषण के रूप में प्रयुक्त है ?
A. वाक्य । में
B. वाक्य ॥ में
C. वाक्य । और ॥ दोनों में
D. वाक्य । और ॥ दोनों में भी नहीं
13. जो स्वयं कोई क्रिया करता हो अथवा कोई क्रिया करने में बिलकुल स्वतंत्र हो, वह _______ कारक होता है ।
A. कर्म
B. करण
C. संप्रदान
D. कर्ता
14. राम ने मोहन को मारा : कर्मकारक : : मोहन को नौकरी कर लेनी चाहिए : ________ कारक
A. कर्मकारक
B. संप्रदान कारक
C. कर्ताकारक
D. करणकारक
15. जनक शब्द का अन्यलिंग रूप है
A. जानकी
B. जनिका
C. जननी
D. जनका
16. वाक्य I : हम लोग दिल्ली में मिले थे ।
वाक्य ॥ : मुझे आपका पत्र मिला था ।
उपरोक्त वाक्यों के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही है ?
A. वाक्य I अकर्मक है, वाक्य ॥ सकर्मक है
B. वाक्य I सकर्मक है, वाक्य ॥ अकर्मक है
C. वाक्य I और वाक्य ॥ दोनों सकर्मक हैं
D. वाक्य ॥ और वाक्य । दोनों अकर्मक हैं
17. हाथी शब्द का बहुवचन रूप है
A. हाथियाँ
B. हाथी
C. हाथीएँ
D. हाथीयाँ
18. यह एक छोटी लता है इस वाक्य में विशेषण है।
A. एक
B. लता
C. है
D. छोटी
19. इनमें से कौनसी व्याख्या सही नहीं है ?
A. कर्तवाच्य सकर्मक और अकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाओं में नहीं होता.
B. कर्तवाच्य सकर्मक और अकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाओं में होता है
C. कर्मवाच्य केवल सकर्मक क्रियाओं में होता है
D. भाववाच्य केवल अकर्मक क्रियाओं में होता है
20. आपका काम तो मैं बिलकुल भूल गया’ इस वोक्य में क्रियाविशेषण _____ वाचक है ।
A. परिमाण
B. रीति
C. स्थान
D. काल
More Question Set on General Hindi from Various Exam
Model Question | Old Question |
Sample Papers | Mock Test |
Practice Set | Question Bank |
Important Questions | Test Papers |
Typical Questions | Selected Questions |
21. हाथी शब्द का अन्यलिंग रूप है
A. हाथी
B. हाथिनी
C. हथिनी
D. हाथीनि
22. बन्दर शब्द का बहुवचन रूप है
A. बन्दरे
B. बन्दर
C. बन्दों
D. इनमें से कोई नहीं
23. जिस समास में पहला शब्द प्राय: प्रधान होता है उसे ________समास कहते हैं ।
A. तत्पुरुष
B. दूंद्र
C. बहुब्रीहि
D. अव्ययीभाव
24. माता: पिता : : बैल :
A. बैलिन
B. बैलनी
C. गाय
D. बैला
25. बहुब्रीहि समास में कौनसा पद प्रधान होता है ?
A. पहला
B. कोई भी पद प्रधान नहीं होता
C. दूसरा
D. दोनों पद
26. ततू + टीका =
A. तत्तीका
B. तट्टीका
C. तत्टीका
D. तदहिका
27. मैं पढ़ रहा होऊँगा’ यह वाक्य _______ काल में है।
A. सामान्य वर्तमान
B. अपूर्ण वर्तमान
C. संदिग्ध वर्तमान
D. सम्भाव्य वर्तमान
28. जो अक्षर नाक तथा मुँह से बोला जाता है, यह ______ है।
A. अनुनासिक
B. अननुनासिक
C. अनुस्वार
D. विसर्ग
29. सही विकल्प चुनिए ।
A. कवियत्री
B. कवयित्री
C. कवियत्रि
D. कवसयत्री
30. गाँधीजी ने भारत को स्वतंत्रता दिलाई इस वाक्य में स्थित गाँधीजी संज्ञा का पदान्वय है
A. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ताकारक
B. जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक क्
C. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक
D. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक