Sample Questions on Samanya Hindi

Interested users can download the Sample Questions on Samanya Hindi from the links enclosed below. Download the Last 5 Years Sample Questions on General Hindi Solved along with the Answers of each question.

Sample Questions on Samanya Hindi

This Sample Questions on Samanya Hindi may vary from the Actual paper. Use the Sample Questions on Samanya Hindi as a reference for the exam preparation. Check the Sample Questions on General Hindi from this page.

At the bottom of this page, you will find ‘Click here links’ for downloading the Sample Questions on Samanya Hindi. Click on the required link & download your related Sample Questions on Samanya Hindi to make as a reference for your scheduled preparation.

Samanya Hindi Sample Questions Paper

1. ‘समास’ का सामान्य अर्थ है
A. बीच की विभक्ति
B. अव्ययों का लोप
C. संक्षेपीकरण
D. इनमें से कोई नहीं

2. समास में कम से कम कितने पदों का योग होता है?
A. दो
B. तीन
C. चार
D. इनमें से कोई नहीं

3. समास करते समय ________ की आवश्यकता नहीं पड़ती ।
A. संज्ञा
B. संधि
C. क्रिया
D. इनमें से कोई नहीं

4. संधिकेवल____ शब्दों में होती है ।
A. तदभव
B. यौगिक
C. तत्सम
D. इनमें से कोई नहीं

5. किस समास का पहला शब्द ‘अव्यय’ होता है?
A. तत्पुरुष
B. द्विगु
C. दइ्वन्द्व
D. अव्ययी भाव

6. ‘हर घड़ी” समास का विग्रह कीजिए ।
A. हर एक घड़ी
B. प्रत्येक घड़ी
C. एक घड़ी
D. इनमें से कोई नहीं

7. ‘परलोक गमन’ समस्त पद किस समास का उदाहरण है?
A. कर्म तत्पुरुष
B. करण तत्पुरुष
C. सप्रदान तत्पुरुष
D. इनमें से कोई नहीं

8. हिन्दी में उपसर्ग किन भाषाओं से आये हैं?
A. संस्कृत और उर्दू
B. अरबी और फारसी
C. ग्रीक और तुर्की
D. इनमें से कोई नहीं

9. जिस समास के पूर्व पद में संख्यावाचक शब्द होता है, उसे ______ समास कहते हैं ।
A. इन्द्र
B. द्विगु
C. बहुब्रीहि
D. इनमें से कोई नहीं

10. किस समास में अर्थ एवं महत्त्व की दृष्टि से दोनों ही पद समान होते हैं?
A. कर्मधारय
B. गुण
C. इन्द्र
D. बहब्रीहि

11. ‘पांच वटों के समूह’ को क्या कहते हैं?
A. पंचवट
B. पंचवटी
C. पंचवटि
D. इनमें से कोई नहीं

12. समास कीजिए ।
तुलसी द्वारा कृत और भूख से मरा हुआ
A. तुलसीकृत, भूखमरा
B. तुलसी चरित, भूखा पेट
C. तुलसी की रचना, भूखमारी
D. इनमें से कोई नहीं

13. ‘बेल’ शब्द का अर्थ बताइए ।
A. बैल
B. फल का नाम
C. दिन
D. पश्चात्

14. ए, ऐ, ओ, और के अनंतर यदि कोई असवर्ण स्वर आये तो ए, का अयू ऐ का आय, ओ का अव और औ का ‘आव!’ होता है । इसी को _____ संधि कहा जाता है ।
A. यण
B. अयादि
C. वृद्धि
D. इनमें से कोई नहीं

15. ________ काव्य के महत्त्वपूर्ण अंग है ।
A. छंद
B. अलंकार
C. शुंगार
D. इनमें से कोई नहीं

16. जहाँ पर काव्य में शब्द और अर्थ दोनों ही दृष्टियों से चमत्कार उत्पन्न होता है । वहाँ _______ होता हैं ।
A. उभयालंकार
B. शब्दालंकार
C. रूपकालंकार
D. इनमें से कोई नहीं

17. जिस समास में (पूर्व) एक पद उपमेय या विशेषण हो, तथा दूसरा पद उपमान या विशेष्य हो, उसे ______ समास कहते हैं ।
A. तत्पुरुष
B. कर्मधारय
C. द्विगु
D. बहुब्रीहि

18. मानवीकरण अलंकार कब होता है?
A. जहाँ पर उपमेय में उपमान की संभावना प्रकट की जाय
B. जहाँ पर प्रकृति और मानवीय क्रियाओं का आरोप किया जाय
C. उपमेय और उपमान को एक रूप मान लिया जाता है
D. इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित कविता किस अलंकार का उदाहरण है ?
‘मिट॒टा रो दे तो पतझड़ आ जाये हँस दे तो मधुऋतु छा जाये ।’
A. मानवीकरण
B. उत्दोक्षा
C. रुपक
D. इनमें से कोई नहीं

20. अनुप्रास अलंकार के कितने भेद हैं ?
A. चार
B. तीन
C. पाँच
D. दो

More Question Set on General Hindi from Various Exam

Model Question Old Question
Sample Papers Mock Test
Practice Set Question Bank
Important Questions Test Papers
Typical Questions Selected Questions

21. निम्नलिखित कविता किस अलंकार का उदाहरण है?
‘कनक-कनक तें सौ गुनी मादकता अधिकाय उहिखाए बौराय जन, इहि पाए बौराई ।’
A. वृत्यानुप्रास
B. यमक
C. श्रुत्यनुप्रास
D. व्यतिरेक

22. _______ छंद शास्त्र का एक महत्त्वपूर्ण अंग है ।
A. चरण
B. गण
C. गति
D. इनमें से कोई नहीं

23. किसके अंत में लघु वर्ण आना आवश्यक है ?
A. सोरठा
B. गीतिका
C. हरिगीतिका
D. दोहा

24. _______ में चार चरण होते हैं तथा इसके प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं ।
A. चौपाई
B. उल्लाला
C. दोहा
D. इनमें से कोई नहीं

25. द्रुतविलंबित छंद के प्रत्येक चरण में कितने वर्ण होते हैं ?
A. 11
B. 12
C. 10
D. 9

26. ‘नाच न आबै आँगन ढेढ़ा’ लोकोक्ति का अर्थ बताइए ।
A. बहुत बड़ा अंतर
B. अपनी अयोग्यता छिपाकर दूसरों पर दोष मढ़ना
C. बिना मतलब बदनामी मोल लेना
D. इनमें से कोई नहीं

27. ‘दृढ़ संकल्प से काम पूर्ण होते हैं, इस वाक्य से संबंधित लोकोक्ति को चुनकर लिखिए ।
A. जहाँ चाह वहाँ राह
B. ऊँट के मुँह में जीरा
C. आ बैल मुझे मार
D. इनमें से कोई नहीं

28. ‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।
A. चुरा लेना
B. असर पडना
C. पछताना
D. इनमें से कोई नहीं

29. “हाथ तंग होना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।
A. विनती करना
B. आर्थिक धनाभाव होना
C. दुःख झेलना
D. इनमें से कोई नहीं

30. ‘पलायन’ शब्द का अर्थ लिखिए ।
A. उतावली
B. डरकर दूसरी जगह भागना
C. चालाकी
D. इनमें से कोई नहीं