SSB General Knowledge Question Papers in Hindi

Candidates can find the direct download links for the SSB General Knowledge Question Papers in Hindi in this section. Aspirants who appearing for the written test can find the study material of SSB below. The SSB model paper given is only for reference purpose. Same questions won’t come in the SSB examination.

SSB General Knowledge Question Papers in Hindi
Image Rights: https://ssb.nic.in

Hence, download the SSB exam General Knowledge model paper below and start your preparation today. Hope our material will help you in the preparation and scoring marks in General Knowledge Section. SSB General Knowledge Question Papers from Previous Year Papers are helpful for the applicants in the preparation. Hence, check the notification overview and exam pattern details below and start your preparation for SSB. Download the Sashastra Seema Bal General Knowledge Previous papers in this section.

SSB General Knowledge Model Question Papers

1. स्टेनले जलाशय मेट्टर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
A. कावेरी नदी
B. गोदावरी नदी
C. कृष्णा नदी
D. उक्त में से कोई नहीं

2. बाखड़ा बाँध पर बनाया गया है |
A. सतलज नदी
B. सिंधु नदी
C. नर्मदा नदी
D. उक्त में से कोई नहीं

3. भारत की सीमा निम्नलिखित में से किन देशों के साथ मिलती है ?
A. अफगान, पाकिस्तान, चीन, भूटान, श्रीलंका, म्याँमार
B. अफगान, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, चीन
C. अफगान, पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल, म्याँमार
D. उक्त में से कोई नहीं

4. गोल्डन राइस ___________ को ठीक करने के लिए जैवदृढ़ है।
A. विटामिन C की कमी
B. विटामिन D की कमी
C. विटामिन A की कमी
D. उक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जो केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत बनी है ?
A. हमसफर एक्सप्रैस
B. शताब्दी एक्सप्रैस
C. वंदे भारत एक्सप्रैस
D. उक्त में से कोई नहीं

6. संघ की वास्तविक कार्यपालक शक्ति ________ में निहित होती है ।
A. राज्यसभा
B. लोकसभा
C. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद
D. उत्त में से कोई नहीं

7. 2018-19 की रणजी ट्रोफी ________ द्वारा जीती गई।
A. विदर्भ
B. कर्नाटक
C. केरल
D. उक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की पहली बहु तरंगदैर्घ्यतावाली अंतरिक्ष वेधशाला है ?
A. काटसैट
B. एस्ट्रोसैट
C. रिसोर्ससैट-1
D. उक्त में से कोई नहीं

9. बॉम्बे हाई (मुंबई हाई) भारत का _____ में स्थित अपतट तेल क्षेत्र है।
A. बंगाल की खाडी
B. अरेबियन समुद्र
C. लाल समुद्र
D. उक्त में से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन-से देश ओमान के बीच सीमा साझा नहीं करते ?
A. यमन
B. सउदी अरेबिया
C. UAE
D. उक्त में से कोई नहीं

11. एल नीनों __________ में एक जलवायु चक्र है।
A. प्रशांत महासागर
B. हिंद महासागर
C. अटलांटिक महासागर
D. उक्त में से कोई नहीं

12. कलादान मल्टी मॉडल परिवहन परियोजना भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों और _________ के बीच योजक परियोजना है।
A. नेपाल
B. भूटान
C. म्याँमार
D. उक्त में से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण छोटा काजीरंगा कहलाता है ?
A. पोबिटोरा वन्यजीव अभ्यारण
B. बुरा चापोरी वनन््य्जीव अभ्यारण
C. गरमपानी वन्यजीव अभ्यारण
D. उक्त में से कोई नहीं

14. हॉर्मुज की खाडी को जोडठती है।
A. पर्सियन की खाडी से अरेबियन समुद्र
B. अरेबियन समुद्र से कच्छ की खाडी
C. हिंद महासागर से दक्षिणी चीन समुद्र
D. उक्त में से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रबि की फसल नहीं है ?
A. गेहूँ
B. जौ
C. सरसों
D. उक्त में से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से किस जीव को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव अधिसूचित किया गया है ?
A. चंबल के घड़ियाल
B. गंगा नदी की डॉल्फिन
C. डुगांग की अरेबियन समुद्र
D. उक्त में से कोई नहीं

17. सापेक्ष आर्द्रता द्वारा मापी जाती है।
A. हाइग्रोमीटर
B. एनीमोमीटर
C. थर्मोमीटर
D. उक्त में से कोई नहीं

18. वर्तमान में देश में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
A. 20
B. 12
C. 24
D. उक्त में से कोई नहीं

19. OECD किसके लिए आता है, जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठन है ?
A. ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनामिक को-ऑर्डिनेशन एंड डेवलेपमेंट
B. ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनामिक को- ऑपरेशन एंड डेवलेपमेंट
C. ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनामिक को- ऑपरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन ऑफ वेल्थ
D. उक्त में से कोई नहीं

20. हाल ही में भारत में किस पर्वतीय स्थल को इस नस न पर पृथ्वी का सबसे आर्द्रस्थान का दर्जा मिला है ?
A. उदगमंडलम (ऊटी)
B. महाबलेश्वर
C. वायनाड
D. उक्त में से कोई नहीं

Download More Question Papers for SSB Preparation